Since: 23-09-2009
उज्जैन। नरवर थाना क्षेत्र के पिपलोदा द्वारकाधीश गांव में भाजपा नेता और गांव के पूर्व सरपंच और उनकी पत्नी की शुक्रवार देर रात हत्या कर दी गई । सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और थाना प्रभारी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है । बताया जा रहा है कि आधा दर्जन बदमाश लूट केे इरादे से पिपलोदा गांव स्थित भाजपा नेता के घर में घुसे थे। इस दौरान दंपति की नींद खुल गई तो बदमाशों ने उनकी हत्या की घटना को अंजाम दिया है । हालांकि पूरे मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है।
एस पी सचिन शर्मा ने बताया कि पीपलोदा द्वारकाधीश गांव के पूर्व सरपंच और भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत की हत्या का मामला सामने आया है। जिसके बाद दो अलग-अलग टीम गठित कर मामले की जांच को शुरू किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं । पता चला है कि सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी कैद हुए हैं । ग्रामीण जनों से मिली जानकारी के अनुसार रामनिवास किसान थे और उनके पास गांव की पुश्तैनी बेशमती जमीन है।
MadhyaBharat
27 January 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|