Since: 23-09-2009
रायपुर /जगदलपुर। बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़ में बलिदान हुए जवानों को सी आर पी एफ कोबरा बटालियन कैंप में श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर जिले के करनपुर स्थित 201 कोबरा सीआरपीएफ कैंप पहुँच कर, शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार की सुबह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने जगदलपुर स्थित सीआरपीफ कैंप पहुंचे और जवानों की शहादत को नमन किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद शहीद जवानों को उनके गृहग्राम रवाना किया जाएगा।उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुन्दरराज पी. सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले की सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में बीते दिन पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 3 जवान शहीद हुए. 15 जवान घायल भी हुए हैं। वहीं 6 नक्सली भी मारे गए हैं। इन माओवादियों के शव को ले जाने में नक्सली कामयाब भी हो गए। इसकी पुष्टि बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने की है ।
MadhyaBharat
31 January 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|