Since: 23-09-2009
बीजापुर। जिला में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना भोपालपटनम् एवं केरिपु 170/बी चेरपल्ली की संयुक्त टीम ग्राम करकावाया की ओर निकली थी। अभियान के दौरान ग्राम करकावाया से नक्सली वारदात के बाद से फरार नक्सली महेश तलाण्डी पिता इस्तारी उम्र 38 वर्ष निवासी करकावाया थाना भोपालपटनम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी महेश तलाण्डी के विरुद्ध थाना भोपालपटनम में 03 स्थाई वारंट भी लंबित है। गिरफ्तार नक्सली आरोपी के विरुद्ध थाना भोपालपटपनम् में वैधानिक कार्रवाई उपरान्त आज शुक्रवार को न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली थाना भोपालपटनम् क्षेत्रान्तर्गत 01 नवंबर 2009 को कुचनूर के जंगल में हुए मुठभेड़ में शामिल था, 19 मार्च 2009 को पोषणपल्ली मंदिर के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की वारदात मेंं शामिल था, एवं 15 अप्रेल 2009 को चुनाव सुरक्षा डयूटी में तैनात बल को पोषणपल्ली के पास फायरिंग करने की वारदात में शामिल था। गिरफ्तार नक्सली पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से पांच हजार का इनाम उद्घोषित है।
MadhyaBharat
2 February 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|