Since: 23-09-2009
बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाईटर के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासों से गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत पुसनार आरपीसी भूमकाल मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर सन्नू पूनेम ऊर्फ सोमा पिता स्व मासा पूनेम निवासी पुसनार गोरगेपारा थाना गंगालूर ने शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पित नक्सली सन्नू पूनेम ऊर्फ सोमा वर्ष 1999 में नक्सली संगठन में बाल संघम के पद पर भर्ती हुआ। वर्ष 2002 में पुसनार डीएकेएमएस अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई। वर्ष 2004 तक डीएकेएमएस अध्यक्ष के पद पर कार्य किया। वर्ष 2008 में कृषि शाखा सदस्य के पद पर पुन: नियुक्ति दी गई। वर्ष 2011 में पुसनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य की जिम्मेदारी दी गई। वर्ष 2020 में पुसनार आरपीसी भूमकाल मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर का कार्य संगठन में दिया गया।
आत्मसमर्पित नक्सली सन्नू उर्फ सोमा के विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, लूट के मामलो मे 05 स्थाई वारंट लंबित है। वर्ष 2005में किरन्दुल लोहा फेक्ट्री में हमला कर जिलेटिन एवं हथियार लूट की घटना में शामिल, वर्ष 2006 में गंगालूर राहत शिविर में हमला कर 08 सलवा जुडुम कार्यकताओं की हत्या में शामिल था। वर्ष 2021 मिलिशिया सदस्यों के साथ पुसनार हिरोली मार्ग पर गडढा खोदकर मार्ग अवरुद्ध करने की घटना में शामिल। आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत पच्चीस हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |