Since: 23-09-2009
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा से सटे चंदनगाँव स्थित एमपीईबी के एरिया स्टोर में गुरूवार अलसुबह अचानक आग लग गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल कलेक्टर मनोज पुष्प, अपर कलेक्टर केसी बोपचे, एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन सहित जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और एमपीईबी की टीम मौके पर पहुंची और प्रशासनिक तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया।
स्टोर में एमपीईबी के ट्रांसफार्मर सहित फ्यूल और काफी सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा हुआ है। आस पास रिहाशयी इलाका है। प्रशासनिक तत्परता और सूझबूझ से समय पर आग नियंत्रित होने से एक बड़ा हादसा टला। कार्यपालन अभियंता एरिया स्टोर छिंदवाड़ा एमपीईबी एस.बी. सिंह ने बताया कि प्रातः के समय अचानक आग लगने का पता चलने पर तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी गई।
जिसके बाद तत्काल मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम और एमपीईबी के अधीक्षण अभियंता श्री खुशियाल शिववंशी पहुंचे। उनके समन्वय से छिंदवाड़ा नगर निगम के साथ ही चौरई, परासिया और अमरवाड़ा आदि से 12 फायर ब्रिगेड बुलाकर आग को शीघ्र नियंत्रित किया जा सका।
MadhyaBharat
8 February 2024
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|