Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) के तहत सीआरपीएफ दंतेवाड़ा 195वीं वाहिनी एवं 111वीं वाहिनी के प्रोत्साहन-योगदान से मलांगेर एरिया कमेटी के दो नक्सलियों ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण किया है।
इन्द्रावती एरिया कमेटी व मलांगेर एरिया कमेटी की प्रतिबंधित नक्सली संगठन में हांदावाड़ा पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष रमेश राणा उर्फ रमेश पुजारी एवं गोण्डेरास पंचायत जीआरडी सदस्य मुचाकी मुया समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला किया और आज डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसर्मपण कर दिया है।
MadhyaBharat
9 February 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|