Since: 23-09-2009
ग्वालियर। मंगलवार-बुधवार की रात ग्वालियर सहित अंचल में चुनिंदा स्थानों पर हुई बूंदाबांदी और हल्की बारिश ने बढ़ते तापमान पर ब्रेक लगा दिया है। इसी का असर है कि आज दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान भी अंचल में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। इसके चलते गुरुवार को तापमान में और गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पंजाब और उससे सटे पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। उत्तर भारत के वायु मंडल में उत्तर-पश्चिमी हवाओं का टकराव हो रहा है। इस वजह से उत्तरी मध्य प्रदेश में नमी वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाएं आ रही हैं। इसी के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान भिण्ड जिले के अटेर क्षेत्र में 5.0, लहार में 5.0, मिहोना में 4.0, गोहद में 2.4 लहार में 2.2, रौन में 2.0, मुरैना जिले के सबलगढ़ में 2.0, ग्वालियर जिले के डबरा में 2.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। भिण्ड जिले के लहार एवं दतिया जिले के सेंवढ़ा क्षेत्र में चुनिंदा गांवों में ओलों की बौछार भी गिरी। ग्वालियर शहर में मंगलवार की रात में रुक-रुककर बूंदाबांदी हुई। बुधवार को भी दिन भर बादल छाए रहे। इसके चलते धूप अल्प समय के लिए ही निकली। सुबह और दोपहर में छुटपुट बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार चूंकि अभी मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इस वजह से अगले 24 घंटे के दौरान भी ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। 24 फरवरी को पश्चिमी हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसके प्रभाव से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में बुधवार को ग्वालियर शहर में अधिकतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान भी 1.4 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 5.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 88 प्रतिशत दर्ज की गई जो सामान्य से 18 प्रतिशत अधिक है जबकि शाम को हवा में नमी 68 प्रतिशत दर्ज की गई जो सामान्य से 28 प्रतिशत अधिक है।
MadhyaBharat
21 February 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|