Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुसकी के पास आज सोमवार को हाहालद्दी के बजरंग माइंस में काम करने वाला मजदूर श्यामलाल नरेटी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भुरकागुदुम की मोटरसाइकिल खड़ी ट्रक से टकरा गया, जिसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर हुई मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक श्यामलाल नरेटी अपने निजी काम से ग्राम भुसकी जा रहा था। मोटरसाइकिल सवार श्यामलाल नरेटी हेलमेट नहीं पहना था, संभवत: हेलमेट लगाने से मृतक की जान बच सकती थी। श्यामलाल नरेटी हाहालद्दी के बजरंग माइंस में कार्य करता था, मृतक के परिवार में पांच बच्चे तीन बेटा और दो बेटी हैं। दुर्गुकोंदल पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा कर विवेचना कर रही है।
MadhyaBharat
26 February 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|