Since: 23-09-2009
इंदौर। शहर के भंवरकुआ इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम और पुलिस टीम पर भीड़ ने बुधवार सुबह हमला कर दिया। नगर निगम और पुलिस की टीम प्रोफेसर कॉलोनी में बनी अवैध बस्ती के अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इससे गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। महिलाएं और बच्चे सड़क पर ही लेट गए। पथराव के बाद पुलिस ने डंडे घुमाकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।
इंदौर नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार सुबह बस्ती में पहुंची थी। टीम ने जब लोगों को चेतावनी दी, तो उसके बाद बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया। टीम ने जैसे धावा बोलने का प्रयास किया वैसे ही मौजूद लोग कार्रवाई का विरोध करने लगे। टीम के साथ जमकर बहस हुई लेकिन किसी की एक न चली। जब प्रशासन नहीं माना तो लोगों ने पत्थर मारना शुरू कर दिए। इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। भीड़ को तितर-बितर कर भारी बल तैनात कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले नगर निगम की टीम खजराना और बंबई बाजार इलाके में कार्रवाई कर चुकी है।
शहर के प्रोफेसर कालोनी इलाके में लम्बे समय से अतिक्रमण है। इससे ट्रैफिक बाधित होता है। निगम कई अलग-अलग क्षेत्रों में भी कार्रवाई की तैयारी में हैं। यह अभियान शहर का ट्रैफिक सुगम बनाने के लिए चलाया जा रहा है। इसके लिए पिछले हफ्ते मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने राजवाड़ा और आसपास के बाजारों में घूमकर स्थिति का जायजा लिया था। फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले और स्थायी दुकानदारों को समझाइश दी थी कि वे दुकान के बाहर अतिक्रमण न करें।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |