Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र अंतर्गत हिदूर के जंगल में हुए मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की शिनाख्त 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर नागेश के रूप में हुई है। कांकेर एसपी आईके एलिसेला ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि हिदुर के जंगल में मुठभेड़ में मारा गया नक्सली का नाम नागेश है जो परतापुर एरिया कमेटी का कमांडर था, नक्सली नागेश के नाम 10 लाख रुपये की इनाम घोषित था। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान हिदुर के जंगलों से एके 47 राइफल एवं मैगजीन सहित भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक रोजमर्रा के समान बरामद हुआ, जिसमें सोलर पैनल, पानी ड्रम, वायरलैस सेट, फ्लेक्सिबल वायर बंडल, बैग, टार्च,जैसे अन्य सामग्री भारी मात्रा में बरामद किया गया है।
MadhyaBharat
4 March 2024
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|