Since: 23-09-2009
सुकमा। जिले के नक्सल प्रभावित चिंतलनार इलाके के ग्राम एल्मागुंडा में बच्चों को पोलियो दवा की जगह आइस बैग का पानी पिला दिया गया। सोशल मीडिया में इसका विडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग की टीम एल्मागुंडा के रवाना हुई है। विभाग का दावा है कि तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है।
सीएमएचओ डा. महेश शांडिया ने बताया कि जो तस्वीरें आई हैं, वह शरारती तत्वों का कारनामा हो सकता है। जांच के लिए टीम गांव में भेजी गई है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हमारा विभाग लोगों के स्वाथ्य्य के प्रति गंभीर है।
हालांकि सोशल मीडिया पर एल्मागुंडा की एक अन्य तस्वीर भी प्रसारित हो रही है, जिसमें मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को पोलियो की दवा पिलाती हुई दिख रही है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि गांव में सभी 40 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को प्लस पोलियो अभियान के अंतर्गत जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। ग्राम एल्मागुंडा में बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने की जिम्मेदारी मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दी गई थी। यहां 40 बच्चों को दवा पिलाया जाना था, लेकिन बच्चों को पोलियो दवा की जगह आइस बैग का पानी पिलाया गया। मामले के जांच के लिए अधिकारियों को एल्मागुंडा भेजा गया है।
MadhyaBharat
5 March 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|