Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के कांकेर लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा के बड़ेडोंगर आमगांव में विराजमान बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी माता के पहरेदार नरसिंगनाथ मंदिर प्रांगण में सोमवार को देव जात्रा के आयोजन में लोकसभा क्षेत्र कांकेर से भाजपा उम्मीदवार भोजराज नाग शामिल हुए। इस देव जात्रा में बस्तर सहित अंतागढ़ के देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया था। भाजपा उम्मीदवार नाग भी अंतागढ़ के देव पुजारी-बैगा होने के नाते देव जात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। देव जात्रा के दौरान भाजपा उम्मीदवार पर देवी विराजमान हो गई। जिसके बाद नाग जात्रा में शामिल हुए देवी-देवताओं के साथ नृत्य करते नजर आए।
भाजपा उम्मीदवार नाग ने बताया कि करीब 15-20 साल से उनके शरीर में देवी विराजमान होती है। यह आदिवासियों की प्राचीन परंपरा है जिसका आज भी निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आमगांव में देव जातरा का कार्यक्रम में अंतागढ़ क्षेत्र और बस्तर के प्रमुख देवी-देवता जमा हुए थे। मैं एक देव पुजारी-बैगा हूं, इसीलिए मुझे भी निमंत्रण दिया गया था। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे कांकेर लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है, इसीलिए मैं विशेष तौर पर देवी-देवताओ से आशीर्वाद भी मांग रहा हूं। भोजराज नाग ने बताया कि हमारे आदिवासियों में खास कर बस्तर क्षेत्र में जिन लोगों को देवी-देवता आता है, उन्हें बैगा सिरहा के नाम से जाना जाता है। मुझे भी देवी आती है, इसीलिए मुझे बैगा कहते हैं।
MadhyaBharat
18 March 2024
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|