Since: 23-09-2009
जगदलपुर। नक्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी कर सरकार से बातचीत करने के लिए सशर्त सहमति दी है। नक्सली प्रवक्ता विकल्प का कहना है कि गृहमंत्री सिर्फ झूठ बोलते हैं। हमने पहले भी कहा था वार्ता के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जाए। साथ ही कॉरपोरेट घरानों के साथ किए गए सभी समझौतों को रद्द करें। मुठभेड़ बंद करें और सर्च ऑपरेशन पर रोक लगाएं।
नकसली प्रवक्ता विकल्प के जारी प्रेस नोट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा नक्सल संगठन के साथ वार्ता के लिए लगातार बयान जारी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बीजापुर के जांगला में भी बयान दिया था। हालांकि नक्सली संगठन ने भी वार्ता के लिए पहले भी अपना बयान दिया था, लेकिन गृहमंत्री हमारे बयानों का कोई सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं।
MadhyaBharat
21 March 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|