Since: 23-09-2009
सुकमा। सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के फोर्स ने नक्सलियों के द्वारा भरमार बंदूक व प्रेशर आईईडी बम के सहित नक्सलियों बड़ी मात्रा में डंप किए हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद किया है।
वहीं पुलिस ने इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन के लिए किस्टाराम थाना क्षेत्रान्तर्गत डीआरजी, एवं बस्तर फाइटर्स टीम के द्वारा विशेष नक्सल अभियान लिए रवाना किया गया था।
पुलिस पार्टी सर्चिंग करने के दौरान टेटेमडगु एवं पटेलपारा के बीच की पहाड़ी में पुलिस की गतिविधि देख नक्सली आस-पास के घने जंगलों में भाग खड़े हुए। मौके पर आस-पास के इलाकों की सर्चिग करने पर भरमार बंदूक 01 नग, प्रेशर आईईडी 02 नग, स्केनर सेट 01 नग, बैटरी 03 नग, पिट्टू 04 नग, वर्दी 02 नग, बारूद पावडर 500 ग्राम, छोटा बैटरी 02 नग, बिजली वायर 20 मीटर, चेकर मशीन 01 नग, घुँघरू 01 जोड़ी, फटका 03 डिब्बा, सेलो टेफ 02 नग, नक्सल साहित्य 12 नग, दवाईयां व अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया। अभियान पश्चात् डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स टीम सुरक्षित कैम्प वापस लौटी आई।
MadhyaBharat
22 March 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|