Since: 23-09-2009
बीजापुर। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा शनिवार को बीजापुर पंहुचे। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि, मेरी टक्कर भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप से नहीं है, बल्कि नरेंद्र मोदी और भाजपा संगठन से है। उन्होंने कहा कि, भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप को कोई नहीं जानता है।
चुनाव में मुझे पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, विधायक लता उसेंडी, महेश गागड़ा का आशीर्वाद मुझे मिलेगा। उन्होंने कहा कि महेश कश्यप को इनकी पार्टी के लोग ही नहीं जिताएंगे, क्योंकि इसने आज तक भाजपा का झंडा नहीं उठाया। इनके नेताओं को पता है, कि अगर ये जीत गया तो इसके लिए दरी बिछानी पड़ेगी। जब लखमा से पूछा गया कि, कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के दौरान गुटबाजी देखने को मिली थी, जिसका परिणाम स्वरूप कांग्रेस को हार मिली, तो क्या अब लोकसभा चुनाव में भी गुटबाजी है? जिसका जवाब देते हुए लखमा ने कहा कि, मैं मानता हूं कि कांग्रेस जब सत्ता में रहती है तो गुटबाजी होती है। लेकिन अभी सिर्फ एक ही चेहरा है, राहुल गांधी, भूपेश बघेल और दीपक बैज, गुटबाजी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |