Since: 23-09-2009
दंतेवाडा। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये ) अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज मंगलवार को गंगा मडक़ाम एवं आयतु मडक़ाम ने डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया है।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा के मलांगेर एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य गंगा मडक़ाम एवं नीलावाया पंचायत सीएनएम सदस्य आयतु मडक़ाम निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा ने आज मंगलवार को डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण कराने में सीआरपीएफ 111 वाहिनी और थाना अरनपुर की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित दोनों नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार का लाभ प्रदाय कराया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 174 ईनामी नक्सली सहित कुल 688 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
MadhyaBharat
2 April 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|