Since: 23-09-2009
बिलासपुर। भाजपा नेता और तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता व पदाधिकारी लोकसभा चुनाव में हार को देखते हुए अपना आपा खो चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बाद अब बस्तर के कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया है, जो निंदनीय है।
जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कवासी लखमा के बयान को लोकतंत्र के मर्यादा के विपरीत बताते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है। धर्मजीत सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा पर झीरम मामले को लेकर भी सवाल उठाया है।
MadhyaBharat
12 April 2024
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|