Since: 23-09-2009
कोरबा। कोरबा जिले में शनिवार को स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार सात स्कूली बच्चों में पांच बच्चे घायल हो गए, वहीं दो बच्चों को मामूली चोंटे आई है। दीपका स्थित स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का इलाज किया जा रहा है। वहीं दीपका थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि वैन की स्पीड 30 से 40 थी। वैन प्राइवेट थी और 17 साल का नाबालिग चला रहा था। चालक की मानें तो वैन पर सात लोग सवार थे। इतना ही नहीं किसी बच्चे के पास उसका मोबाइल, जिसे ड्राइवर मांग रहा था। इसी दौरान अचानक स्टीयरिंग खराब हो गया और सड़क किनारे बिजली के खंभे में जा टकराई।
जानकारी के अनुसार दीपका स्थित सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल की लगभग 11 बजे छुट्टी होने के बाद वैन बच्चों को घर छोड़ने प्रगति नगर जा रही थी। इस दौरान प्रगति नगर स्नेह मिलन क्लब के पास मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे बिजली खंभे में स्कूली वैन जा टकराई। वाहन चालक का कहना है कि गाड़ी की स्टीयरिंग पहले से ही खराब थी, इस कारण से यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने घायल बच्चों को वैन से बाहर निकाला और निजी वाहन से तुरंत अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुए। बच्चों को दीपका स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद पुलिस और परिजन पहुंचे अस्पताल
हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन पहले घटनास्थल पहुंचे। अस्पताल लेकर जाने की जानकारी के बाद अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल-चाल जाना। वहीं स्कूल प्रबंधन भी हादसे की खबर के बाद अस्पताल पहुंच बच्चों का हाल-चाल जाना है।
दीपका थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
दीपका स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. कमलेश पोर्ते ने बताया कि पांच बच्चों को मामूली चोटें आई है और दो बच्चों के जिसमें एक बच्चे के सिर में और एक बच्चे के पैर में मामूली चोटें आई है। सभी बच्चो को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |