Since: 23-09-2009
सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत कैम्प पोटकपल्ली से कोबरा 208 वाहिनी एवं डीआरजी गोल्फ का संयुक्त बल नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम मेटागुड़ा, पालाचलमा व आस-पास क्षेत्र की रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम मेटागुड़ा के पास से दो नक्सलियों व दोरामुंगा के जंगल के पास से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। सभी नक्सलियों को आज सोमवार को कार्रवाई उपरांत न्यायालय में पेशकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मेटागुड़ा के पास से माड़वी देवा उर्फ दिनेश माड़वी पिता माडवी कोसा (मिलिशिया सदस्य) निवासी ग्राम मेटागुड़ा थाना किस्टाराम एवं बंजाम पोज्जा पिता स्व. इंगा (किस्टाराम एरिया कमेटी अन्तर्गत पड़ियारो परिवार कमेटी अध्यक्ष) निवासी विरापुरम टेटेबंडा थाना गोलापल्ली को गिरफ्तार किया गया। दोनों के निशानदेही पर एक भरमार बंदूक, ब्लेक पाउडर विस्फोटक लगभग तीन किग्रा., प्रेशर कुकर आईईडी लगभग आठ किलोग्राम बरामद किया गया।
इसी क्रम में थाना किस्टाराम से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम दोरामंगु व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान दोरामंगू के जंगल के पास से पाच नक्सलियों कवासी उर्फ वण्डो आयता पिता स्व. भीमा (टेटेमडग़ू आरपीासी.डीकेएमएस अध्यक्ष, इनामी एक लाख रुपये) निवासी टेटेमडग़ू, कलमू गंगा पिता भीमा (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) निवासी डोकपाड, कलमू सन्ना पिता भीमा (मिलिशिया सदस्य) निवासी डोकपाड, नुप्पो पोज्जा पिता मुडा (मिलिशिया सदस्य) निवासी डोकपाड़, रवा जोगा पिता स्व. सोमा (मिलिशिया सदस्य) निवासी डोकपाड थाना किस्टाराम को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से डेटोनेटर पांच, कोर्डेक्स वायर लगभग एक मीटर, बिजली वायर 25 मीटर, एक स्टील टिफिन बम लगभग तीन किग्रा वजनी, दो जिलेटिन रॉड बरामद किया गया।
गिरफ्तार सभी सातों नक्सलियों के विरुद्ध थाना किस्टाराम में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई उपरांत आज सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल किया गया।
MadhyaBharat
15 April 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|