Since: 23-09-2009
रायगढ़ । विवाह समारोह से वापसी के दौरान बुधवार सुबह एनएच 49 रानीसागर हेक्सा प्लांट के सामने ट्रक से कार की टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौत हो गई। दुर्घटना में खरसिया नगरपालिका के बिजली विभाग में कार्यरत रेशम मेहर का सिविल अस्पताल में मौत हो गई। इनोवा कार का ट्रक में टक्कर मारने से कार में सवार दूल्हा-दूलहन समेत परिवार के 6 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सभी ग्राम लेवई शादी समारोह से ग्राम जोबी जा रहे थे। सभी घायल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं।
सन्यासी मेहर परिवार पर अलसुबह हुए दुर्घटना ने झकझोर दिया, परिजनों को खरसिया विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने परिजनों को घटनाक्रम के लिए ढांढस बधाया। घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से करते हुए डाॅक्टर को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |