Since: 23-09-2009

  Latest News :
अब भारत बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है : राजनाथ सिंह.   चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी और राहुल के बयान पर जारी किया नोटिस.   भारतीय वायुसेना का टोही विमान जैसलमेर में क्रैश.   दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- प्रधानमंत्री के खिलाफ साजिश करना राजद्रोह.   अमीर को गरीब नहीं बल्कि गरीब को अमीर बनाना जरूरी है : सुप्रिया श्रीनेत.   कभी नहीं कहा संपत्ति बांटेंगे हम देश में जातीय जनगणना कराएंगे : राहुल गांधी.   कांग्रेस का आरोप प्रधानमंत्री मोदी असत्य कथन कर देश की जनता को भ्रमित कर रहे हैं.   मुरैना में बोले मोदी- कांग्रेस विकास विरोधी है.   महुआ बीन रही महिला पर भालू ने किया हमला.   मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित.   महू से रेस्क्यू कर लाए जा रहे घायल तेंदुए ने रास्ते में तोड़ा दम.   कांग्रेस ओबीसी वर्ग की सबसे बड़ी दुश्मन: मोदी.   प्रदेश महामंत्री राघवेंद्र सिंह कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित.   सीबीआई को पूरे राज्य में कार्रवाई करने का अधिकार अधिसूचना जारी.   यात्री बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 12 यात्री घायल.   नक्सल गश्त पर निकले जवान के बंदूक से दुर्घटनावश चली गोली.   जगदलपुर में धमाके की आवाज के साथ भूकंप के हल्के झटके .   बिस्कुट से भरी वाहन में लगी आग.  
कांग्रेस ने बिजली कटौती को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
chindwara, Congress protests ,over power cut

छिन्दवाड़ा। कांग्रेस विधायक दल के प्रतिनिधियों ने सोमवार को बिजली कटौती के विरोध में खजरी रोड स्थित विद्युत वितरण कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश की भाजपा सरकार बिजली कटौती को लेकर सफेद झूठ बोल रही। कोयले का कोई संकट नहीं है, पावर प्लांट उद्योगपति संचालित कर रहे, किसी भी प्लाट में सौ प्रतिशत बिजली का उत्पादन नहीं लिया जा रहा। भाजपा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा कर रही है।

 

 

इस दौरान कांग्रेस विधायक दल के प्रतिनिधियों ने विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय में एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कम्पनी के द्वारा की जा रही बाधित विद्युत एवं अघोषित कटौती को तत्काल बंद कर आमजन को राहत देने की मांग विद्युत वितरण कंपनी के एसई से की। जिले के सम्पूर्ण विधायक एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अधीक्षण यंत्री के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर उन्हें इस भीषण विद्युत कटौती की वस्तु स्थिति से अवगत कराया। उनका कहना है कि जिले में जारी कटौती के कारण सम्पूर्ण सामाजिक ताना बाना छिन्न भिन्न हो चुका है। इससे कोई एक नहीं बल्कि सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत वितरण कम्पनी के द्वारा सम्पूर्ण जिले के ग्रामीण अंचलों में 8 से 10 घण्टे की विद्युत कटौती की जा रही।

 

 

कांग्रेस का कहना है कि इस समय किसानों के खेतों में ग्रीष्मकालीन फसलें लगी है, किन्तु जारी बाधित, अघोषित विद्युत कटौती के कारण किसान फसलों में सिंचाई नहीं कर पा रहा। खेतों में फसलें सूख रही है जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं जारी है, लेकिन बिजली की आंख मिचौली के चलते वे अपना अध्ययन सुचारू रूप से नहीं कर पा रहे हैं।

 

 

ज्ञापन सौंपने पहुंचे कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पहले शांतिपूर्ण तरीके से विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री के समक्ष अघोषित बिजली कटौती से होने वाली समस्या से अवगत कराया। बिजली कटौती बंद किये जाने को लेकर उन्होंने जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो कांग्रेस के पदाधिकारी कम्पनी कार्यालय के मुख्यद्वार पर जमीन पर बैठे और प्रदेश की भाजपा सरकार के साथ ही विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

 

कांग्रेस ने कहा कि कमलनाथ के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में 24 घंटे और 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली सप्लाई दी है। जबकि वर्तमान में उपभोक्ताओं से बढ़े हुए बिजली के बिल लेने के बाद भी उन्हें पर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही। सरकार और बिजली कंपनी आमजन को झूठ बोल रही है कि कोयले का संकट है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। भाजपा सरकार झूठ बोल रही है। अधीक्षण यंत्री बिसेन ने विद्युत वितरण कंपनी के उच्च अधिकारी की परासिया विधायक सोहन बाल्मिक से फोन पर वार्तालाप कराई जिसके बाद विधायक सोहन बाल्मिक ने बिजली कटौती से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया। अधिकारी से मिले आश्वासन के उपरांत धरना समाप्त कर अपनी मांगों का ज्ञापन अधीक्षण यंत्री को सौंपा।

MadhyaBharat 9 May 2022

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.