Since: 23-09-2009
जगदलपुर। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता कर राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने के अपने जनघोषणा पत्र में किये झूठे वादे कर सरकार चला रही कांग्रेस ने युवाओं के साथ धोखा किया है। बस्तर संभाग से युवा बेरोजगार रोजगार की तलाश में बड़ी संख्या में पलायन हो रहा है।
अविनाश ने कहा कि इन दिनों संभाग से बेरोजगार युवाओं का पलायन बड़े पैमाने पर बढ़ा है। मजदूरों को मनरेगा में काम नहीं मिलने के साथ ही शिक्षित युवाओं को डिग्री मिलने के बाद भी दूसरे राज्यों में जाकर रोजगार ढूंढने विवश होना पड़ रहा है। चुनावी घोषणा पत्र में जहां 10 दिनों में युवाओं को ढाई हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा को अब तक पूरा नहीं किया गया और न ही रोजगार ही युवाओं को मिला है। शहरों में 10 लाख रोजगार देने का झूठा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जबकि हकीकत ये है कि युवा आज भी दर-दर भटकने मजबूर है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |