Since: 23-09-2009
बिलासपुर और भोपाल के बीच हवाई यात्रा शुरू होगी
पांच जून से बिलासपुर और भोपाल के बीच हवाई यात्रा शुरू होगी। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने पांच जून से बिलासपुर से भोपाल के बीच उड़ान को मंजूरी दे दी है।सप्ताह में चार दिन बिलासपुर से भोपाल जाने वाले यात्रियों को हवाई सुविधा मिलेगी। सुबह 11.30 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरी जाएगी। एयरपोर्ट से हवाई सुविधाओं के विस्तार शुरू हो गया है । शुरुआत बिलासपुर से भोपाल हवाई सुविधाओं में विस्तार से हो रही है। बिलासपुर से भोपाल के बीच अब सप्ताह में चार दिन हवाई सुविधा का लाभ लोगों को मिलेगा। बिलासा एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। हवाई सुविधा में विस्तार को लेकर इसे महत्वपूर्ण शुरुआत मानी जा रही है। बिलासा एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय से मिली मंजूरी के बाद उड़ान को लेकर शैड्यूल जारी कर दिया गया है। तीन जून को विमान भोपाल से उड़ान भकर बिलासपुर पहुंचेगी। बिलासपुर से भोपाल के बीच सप्ताह में चार दिन हवाई सुविधाएं मिलेंगी। सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को बिलासपुर से भोपाल के लिए बिलासा एयरपोट्र से प्लेन रवाना होगा। विमानन कंपनी और केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय इसे तय करेगा। बिलासा एयरपोर्ट से सुबह 11.30 बजे भोपाल के लिए उड़ान होगी। जारी टाइम टेबल के अनुसार भोपाल से उड़ान भरकर विमान 3.45 बजे बिलासा एयरपोर्ट पहुंचेगा। शाम 4.15 बजे जबलपुर के लिए उड़ान भरेगा। बिलासा एयरपोर्ट से वर्तमान में बिलासपुर से दिल्ली जबलपुर और दिल्ली प्रयागराज और बिलासपुर के लिए घरेलू उड़ान की सुविधाएं मिल रही है। एलायंस एयर कंपनी द्वारा यह सुविधा दी जा रही है। इस हवाई यात्रा से कई लोगों का समय बचेगा। लोग इस यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।
MadhyaBharat
20 May 2022
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|