Since: 23-09-2009
प्रदेश भर से जुटे लोग , पुलिस बल तैनात
अंबिकापुर के हसदेव अरण्य क्षेत्र में परसा कोल ब्लाक का विरोध अब तेज हो गया है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर प्रदेशभर से पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण सड़क पर उतर आए । ग्रामीणों ने विरोध में अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है। ग्राम सालही के समीप बड़ी संख्या में लोग सड़क पर जमे हुए हैं। कोयला परिवहन के लिए बिछाए गए रेलवे ट्रैक को जाम करने से कोयला परिवहन प्रभावित हो गया है। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई भी आंदोलन में शामिल होने पहुंचे । उन्होंने कहा कि पांचवी अनुसूची क्षेत्र में रूढ़ि प्रथा प्रभावशील होता है। उसके बावजूद सरकार ने ग्रामीणों की भावनाओं के विपरीत फर्जी। ग्रामसभा के माध्यम से परसा कोल ब्लाक आवंटन को मंजूरी दी है। लगभग 1250 हेक्टेयर जमीन इसके दायरे में आ रही है. जिससे कई गांव के लोगों को विस्थापन का दर्द झेलना पड़ेगा। जंगल बर्बाद किये जायेंगे। पेड़ लाखों की संख्या में काटे जाएंगे। जल, जंगल, जमीन के लिए बीते दो मार्च से प्रभावित क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर में ग्रामीण शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं। जंगल बचाने और अपना हक़ लेने लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार का आंदोलन सांकेतिक है। यदि इसके बाद भी शासन प्रशासन ने परसा कोल ब्लाक के आवंटन को रद्द नहीं किया तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। हजारों की संख्या में लोग राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे ट्रैक पर उतर आए हैं। आवागमन पूरी तरीके से बाधित किया गया । बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। कुछ आंदोलकारियों का कहना है की जब कांग्रेस की सरकार नहीं बनी थी तब नजदीक के गांव मदनपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वादा किया था कि वे हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोल ब्लाक आवंटन के पक्ष में नहीं हैं। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो किसी भी कीमत पर जंगल उजड़ने नहीं दिया जाएगा। आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी कोयला खनन के लिए फर्जी तरीके से अनुमति दे दी गई है। कांग्रेस नेता के कहने के बाद भी यहां खनन की अनुमति दी गई। ग्रामीणों ने कहा चाहे जो हो जाय जंगल जमीन को हम बचाएंगे। इसे उजड़ने नहीं दिया जायेगा।
MadhyaBharat
20 May 2022
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|