Since: 23-09-2009
घायल हुआ जवान , अस्पताल इलाज जारी
बीजापुर में एक बार फिर नक्सलवादियों ने घटना को अंजाम दिया। शनिवार को नेलसनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हेमलापारा छसबल 8वी वाहिनी की टीम एरिया डाॅमिनेशन पर निकली थी l इस दौरान इन्द्रवती नदी के किनारे पांडे मुर्गा और बांगोली के मध्य लगभग 3 बजे बजे नक्सलियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर आइइडी के ब्लास्ट से जवान घायल हो गया। छसबल का जवान आरक्षक थाम सिंह पिता जवाहर सिंह निवासी कटघोरा कोरबा के दाहिने पैर गंभीर चोंट आई है।घायल जवान को स्वास्थ्य केन्द्र नेलसनार में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया। जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रवाना किया गया । घटना की पुष्टि करते हुए एएसी पंकज शुक्ला ने बताया कि नेलसनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत छगसब के 8 वीं वाहिनी के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे इसी दरम्यान नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आइइडी के चपेट में आने एक जवान थाम सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल जवान को नेलसनार से दंतेवाड़ा भेजा गया है। हेलीकॉप्टर द्वारा दंतेवाड़ा से रायपुर रेफर किया गया है। जवान के दाहिने पैर में गंभीर चोटें पहुंची है। जिनका अभी इलाज जारी है। सप्ताहभर में इस क्षेत्र की यह तीसरी घटना है। इसके पहले प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से तीन जवान घायल हुए थे । जिसमें एक जवान लोहंडीगुड़ा का रहने वाला है। जवान के दोनों पैर में गंभीर चोट पहुंची थी। इस घटना के बाद पुलिस द्वारा क्षेत्र में प्रेशर आइइडी के संभावित जगहों पर चेकिंग किया जा रहा है। सभावित जगहों को जांच के दायरे में रखा गया है।
MadhyaBharat
21 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|