Since: 23-09-2009
सियासी महकमे में हलचल हुई तेज
कांग्रेस विधायक के द्वारा बीजेपी के मंत्री की तारीफ के बाद सियासी बाजार गर्म है। कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने रविवार की रात को ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की जमकर तारीफ की। उन्हें ब्राह्मण समाज का गृह मंत्री, डीजीपी और मुख्यमंत्री तक बता दिया। ग्वालियर में महाराज बाड़े पर भगवान परशुराम के चल समारोह का आयोजन किया गया था। आयोजन में शिरकत करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर पहुंचे थे। कार्यक्रम में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक भी मौजूद थे। यहां कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने मंच पर खड़े होकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए। उन्होंने डॉ नरोत्तम मिश्रा को ब्राह्मण समाज का गृहमंत्री, डीजीपी और मुख्यमंत्री भी बता दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे समाज के गृहमंत्री नहीं बदलेंगे। बीजेपी मंत्री के प्रति प्रेम देखकर अब सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग तो यह मानकर चल रहे हैं कि कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक बीजेपी के प्रति नरम रुख रखते हैं। और बीजेपी के प्रति उनका प्रेम भी देखने को मिल रहा है। ये भविष्य में होने वाले फेरबदल की तरफ इशारा कर रहा है। आपको बता दें की पहले भी कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस की सरकार भी चली गई थी।
MadhyaBharat
23 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|