Since: 23-09-2009
स्टील प्लांट में बेटियों को मिले नौकरी
मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात के तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर पहुंचे।जगदलपुर की जनचौपाल में सीएम भूपेश ने कई घोषणाएं की। नगरनार स्टील प्लांट को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम भूपेश ने आज नानगूर में जनचौपाल लगाई। नानगूर की सभा में सीएम भूपेश ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, नगरनार स्टील प्लांट में हमारी बेटियों को नौकरी देनी होगा। नगरनार में मैं आप लोगों के लिए धरना दिया हूं और पदयात्रा भी किया हूं। नगरनार स्टील प्लांट को लेकर सीएम ने कहा, प्लांट को बेचने नही देंगे। हमने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार चला लेगी। निजी हाथों में नहीं बिकने देंगे। चाहे केंद्र सरकार चलाये या छत्तीसगढ़ सरकार चलाएगी। नगरनार में कालेज की मांग पर कहा, स्टील प्लांट प्रबंधन से ही कॉलेज खुलवाएंगे, हमारे लोगों की जमीन ली है तो कालेज भी खोलना होगा। इस दौरान उन्होंने नागनूर को उप-तहसील से तहसील बनाने के साथ कई घोषणाएं की है। सीएम की घोषणाओं के बाद जनता में काफी उत्साह देखा गया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |