Since: 23-09-2009
कार्यक्रम में शामिल हाेने ग्वालियर आए थे
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सड़क हादसा हो गया। मुरैना से पांच लाेग ग्वालियर के सिराेली गांव में फलदान कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए आए थे। वह बड़ा गांव हाइवे पर विक्रांत कालेज के पास पहुंचकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लाेगाें की घटनास्थल पर ही माैत हाे गई। जबकि दाे लाेग घायल हैं। घटना के बाद गुस्साए लाेगाें ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित चार पहिया वाहन के ड्रायवर को मशक्कत के बाद दबोच लिया है। बताया जा रहा है की उत्तमपुरा निवासी राजाबेटी पत्नी राजाराम उम्र 40 साल, अपनी सास राजाबेटी, पप्पू निवासी डाेंगरपुर अपनी दाे भतीजी पूनम उम्र 3 साल और ऋचा उम्र 8 साल के साथ बीते राेज ग्वालियर आए थे। यहां वह सिराेली गांव में बेताल सिंह के भतीजे पपलेश पुत्र रामअवतार के फलदान कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए आए थे। बुधवार की रात काे कार्यक्रम में शामिल हाेने के बाद आज यह सभी लाेग वापस मुरैना लाैट रहे थे। गांव से पैदल-पैदल बड़ा गांव हाइवे पर विक्रांत कालेज के पास तक पहुंचे थे। यहां पर वह सड़क किनारे बैठकर किसी वाहन के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दाैरान एक तेज रफ्तार सफेद रंग का वाहन आया और इन सभी काे कुचलता हुआ निकल गया। वाहन की टक्कर लगने से सुरेश खरे और एक अन्य दूर झाड़ियाें में जा गिरे, जबकि राजाबेटी उसकी सास, पप्पू और उसकी दाेनाें भतिजियाें की इस हादसे में घटनास्थल पर ही माैत हाे गई।
MadhyaBharat
26 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|