Since: 23-09-2009
अलग अंदाज में नजर आये सीएम भूपेश
मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात के तीसरे चरण के तहत सीएम भूपेश बघेल बस्तर जिला के बकावंड और भैसगांव पहुंचे। जहां वे अलग अंदाज में नजर आए। इस दौरान सीएम उन्होंने खिलाडि़यों के साथ फुटबाल और बास्केटबाल खेला। वहीं गेट, सेट गो बोलते ही मुख्यमंत्री ने धावकों के साथ दौड़ भी लगाई।उन्होंने बस्तर के लोगों को कई सौगात दी ... मुख्यमंत्री ने जगदलपुर में फुटबाल ग्राउंड इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम का उद्घाटन किया ... इसके बाद मुख्यमंत्री बस्तर के भैंसगांव में स्थित रूपशिला माता मंदिर में देवगुड़ी मरम्मत कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान देवगुड़ी में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। बस्तर दौरे पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का पहला फीफा एप्रूव्ह सिंथेटिक फ़ुटबाल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक का उद्गघाटन किया। जगदलपुर प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम के फ़ुटबाल मैदान को फ़ीफ़ा ने अंतरराष्ट्रीय मानक का प्रमाण-पत्र जारी किया है। वहीं मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम आये नन्हें खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर कहा, ये सभी मेरे नए दोस्त।भूपेश बघेल ने प्रियदर्शिनी स्टेडियम में 44 करोड़ 54 लाख से अधिक राशि के 19 विकास कार्य का लोकार्पण और 11 करोड़ 88 लाख से अधिक राशि के 8 विकास कार्य का शिलान्यास किया। बस्तर में ग्रास रूट लेबल पर सामुदायिक फुटबॉल को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए ओडिशा भुवनेश्वर की आर्डोर फुटबॉल अकादमी, बस्तर जिला फुटबॉल संघ तथा बस्तर जिला प्रशासन के बीच एमओयू किया गया। इससे बस्तर के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक उपलब्ध हो सकेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 56 करोड़ 42 लाख रुपये के 27 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें 11 करोड़ 88 लाख रुपये के 8 कार्यों का भूमिपूजन एवं 44 करोड़ 54 लाख रुपये के 19 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं।
MadhyaBharat
26 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|