Since: 23-09-2009
हिंदू किशोरियों के अपहरण और दुष्कर्म के मामले
पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया
हिंदू किशोरियों के अपहरण और दुष्कर्म के मामलों ने हड़कंप मचा दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से किशोरियों को बरामद किया गया है। इसमें से एक किशोरी को 30 वर्षीय युवक ले गया था। वह गर्भवती भी हो चुकी है। एक युवती अभी तक लापता है जिसे तलाशने पर हिंदूवादियों ने 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। लापता युवती की मल्हारगंज थाना में गुमशुदगी दर्ज है और उसे सिरपुर में रहने वाला मोहम्मद सोहेल बहला फुसलाकर ले गया है।लव जिहाद के विरुद्ध काम कर रहे सर्व ब्राह्मण युवा परिषद ने बताया युवती के पिता का निधन हो चुका है। मो.सोहेल ने अकोला ,महाराष्ट्र में शादी के लिए आवेदन दिया तो पता चला मो. सोहेल ने घर से जेवर और नकदी भी चुराने के लिए मजबूर किया था। सीसीटीवी फुटेज और बैंक के कागज देने के बाद भी सरगर्मी तेज नहीं हुई। दूसरा मामला भी बांक चंदन नगर का ही है। क्षेत्र में रहने वाला इस्लाम नाबालिग को अगवाकर फरार हो गया था। हालांकि पुलिस समय पर सक्रिय हो गई और आरोपित को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल डीसीपी जोन-4 प्रशांत चौबे के मुताबिक इस्लाम शादी करने की फिराक में था। पुलिस ने दिलावर नामक एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। शादीशुदा दिलावर ने 17 वर्षीय किशोरी से शादी कर ली थी। किशोरी गर्भवती हुई तो परिजनों ने घटना बताई और केस दर्ज करवाया। किशोरियों के अपहरण की घटनाओं से समाज में काफो रोष है। वहीं सरकार को भी अब इन मामलों में सख्ती दिखाने की जरूरत है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |