Since: 23-09-2009
वाणिज्यिक कर विभाग की कार्रवाई
8 व्यवसाइयों के 14 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
वाणिज्यिक कर विभाग ने जबलपुर, सागर, इंदौर, राजगढ़ में आठ व्यवसाइयों के 14 प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्रवाई की। और कर चोरी पकड़ी है। इन व्यावसायियों के यहां करोड़ों की नियम विरुद्ध खरीदी बिक्री की बात सामने आई है। करीब 40 से 50 करोड़ रुपये की नियम विरुद्ध खरीदी-बिक्री की गई है। करीब सात करोड़ रुपये की कर चोरी की गई है। 70अधिकारियों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया । कार्रवाई के दौरान प्रतिष्ठानों में कई बोगस प्रतिष्ठान और बोगस बिलिंग पाई गई। माल परिवहन के लिए दो पहिया वाहनों के पंजीयन पर ई-वे बिल डाउनलोड किए गए हैं। इंदौर में पदस्थ वाणिज्यिक कर आयुक्त लोकेश जाटव ने 70 अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाईं। चारों जिलों में 14 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई शुरू की गई। व्यावसायियों ने जांच में बाधा पहुंचाने की कोशिश की। इन व्यावसायियों के खिलाफ जीएसटी अधिनियम की धारा 67-2 एवं 68 के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही सेक्टर स्तर पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की टैक्स रिसर्च एवं एनालिसिस विंग परिक्षेत्र इंदौर ने व्यवसायियों का जीएसटी पोर्टल, ई-वे बिल, गेन पोर्टल पर उपलब्ध डाटा का सूक्ष्म विश्लेषण किया। प्रेसनोट के जरिए वाणिज्यिक कर आयुक्त ने बताया कि छापे में कई प्रकार की अनियमितताएं सामने आई हैं। इस बात के भी प्रमाण मिले हैं कि रोलिंग मिल द्वारा बिना बिल के आयरन स्क्रेप की खरीदी कर उसका सरिया बनाकर बिना बिल के ही बेचा जा रहा है। परिवहन में भी अनियमितताएं पाई गई हैं।
MadhyaBharat
29 May 2022
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|