Since: 23-09-2009
नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम घोषित
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया। 6 जुलाई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक 568 मतदान केंद्रों पर होगा। इसी के साथ शहर में चुनाव आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। जारी पत्र के अनुसार उज्जैन नगर निगम के महापौर और 54 पार्षदों का चुनाव मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा 11 दिन बाद 17 जुलाई को होगी। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की नामजद सूची का प्रकाशन 22 जून को ही होगा। इसके पहले निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 11 जून को होगा। इसी तारीख से महापौर और पार्षद पद के दावेदार अपना नाम निर्देशन पत्र यानी नामांकन जमा कर सकेंगे। नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 18 जून और नाम वापसी की तारीख 22 जून निर्धारित की गई है।उज्जैन नगर निगम चुनाव में नगर सरकार 4 लाख 61,103 मतदाता चुनेंगे। इनमें महिलाओं की संख्या दो लाख 30177, पुरुषों की संख्या दो लाख 30879 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 47 सम्मिलित है। 25 अप्रैल को प्रकाशित फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची के अनुसार 18-19 वर्ष की आयु वाले 4316 युवाओं ने पहली बार वोटिंग का अधिकार पाया है।उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के 54 में से 30 वार्डों में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। महापौर का पद उज्जैन में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |