Since: 23-09-2009
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
बैतूल में बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक ट्रॉली पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई। मामला चिचोली थाना क्षेत्र में केसिया और कान्हेगांव मार्ग की है। ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने से उसमें सवार पांच लोगों की गंभीर चोट आई . जहां चोट लगने से मौत हो गई। जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। चिचोली से राजेन्द्र दुबे ने बताया कि बोन्दरी गांव की बेटी का विवाह इमली ढाना में हुआ है। विवाह के कुछ दिन बाद बेटी को वापस लाने की परंपरा है। इसलिए ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर रिश्तेदार और ग्रामीण गए थे। रात में वापस आते समय कान्हेगांव और केसिया गांव के बीच सड़क के किनारे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इससे बोदंरी गांव के सम्मु पिता मन्नी उईके उम्र 70 साल, ओझु पिता गरीबा अहाके 60 साल, शिवदयाल पिता करनु मर्सकोले उम्र 50 साल, मलिया पति मिजुं काकोडिया उम्र 50 साल और सुगंधी पति सूरज उम्र 55 साल की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को हंड्रेड डायल एवं संजीवनी 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। मौत की खबर से पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है।
MadhyaBharat
4 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|