Since: 23-09-2009
जून में कुल 30 संक्रमित मिले
इंदौर में कोरोना संक्रमण बढ़ने से एक बार फिर प्रशासन सख्ते में आ गया है। शुक्रवार को शहर में 13 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं । और ये संक्रमित सिर्फ 231 सैंपलों की जांच में मिले हैं। संक्रमण दर 5.62 प्रतिशत हो गई है । जून के तीन दिन में ही शहर में कोरोना के 30 संक्रमित मिल चुके हैं। यह अब गंभीर मामला बनता जा रहा है। 13 नए मामले मिलने से आशंका जताई जा रही है की मामले और भी बढ़ सकते हैं। आपपको बताते चलें की इंदौर और भोपाल पहले भी कोरोना के लिए हॉट स्पॉट रह चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले भी यहीं से आए थे। कोरोना के मामले में इंदौर नंबर एक में रहा था। वहीं अब संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी नहीं की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शासन स्तर पर कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू करने के संबंध में अब तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। दिशा निर्देश जारी होते ही कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू करेंगे। इस बीच राहत वाली खबर यह है कि अभी तक मौत की खबर नहीं आई है। और इंदौर में लगभग जनसँख्या को कोरोना टीके का दो डोज लग चुका है। फिर भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |