Since: 23-09-2009
थाना प्रभारियों से कहा, 'काम करोगे तो थाने में रहोगे
रायपुर में अब अपराधियों की खैर नहीं। अपराधियों को लेकर आईजी ने पुलिस अधियरियों की बैठक ली। आपराधिक घटनाओं को लेकर लेकर शुक्रवार को आइजी ओपी पाल ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए थाना प्रभारियों से कहा, 'काम करोगे तो थाने में रहोगे। काम नहीं करने वालों के लिए और भी विकल्प हैं।"आइजी ने शहर में बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर चिंता जताई। उन्होंने पेट्रोलिंग को एलर्ट करने तथा शहर में घटनाओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए हंै। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की चेकिंग की जाए, साथ ही वे कहां रुक रहे हैं, किस से मिल रहे हैं, इसकी भी जानकारी पुलिस के पास होनी चाहिए। स्टेशन बस स्टैंड सहित अन्य थाना क्षेत्रों को आगाह किया गया है। उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। बैठक में आइजी ने पिछले दिनों नईदुनिया में प्रकाशित खबर- 'नाबालिग दे रहे वारदातों को अंजाम" को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि नाबालिगों के पीछे जिन-जिन बदमाशों का हाथ होगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा नशा के क्षेत्र में जितने लोग काम कर रहे हैं और नाबालिगों को अपना सहारा बना रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे।
MadhyaBharat
4 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|