Since: 23-09-2009
साइकिल सवार की हुई मौत
भिलाई में स्मृति नगर चौकी अंतर्गत कोहका अवंती बाई चौक पर आज सुबह नगर निगम की हाइवा ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया। हाइवा की चपेट में से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हाइवा जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक मछली विक्रेता बताया जा रहा है।अवंतीबाई चौक में सुबह निगम का कचरा उठाने वाला हाइवा अवंती बाई चौक से मुड़कर सूर्या माल की तरफ जा रहा था। इस दौरान एक युवक कोहका की तरफ से आ रहा था। जहां हाइवा चालक ने साइकिल सवार को कुचल दिया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद स्मृति नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन नाम नहीं बता रही है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |