Since: 23-09-2009
विवाद के चलते मारी गोली , मौत
ग्वालियर में कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नी गोली मार कर हत्या कर दी। मामला थाटीपुर में दर्पण कालाेनी का है। जहां कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ऋषभ भदाैरिया ने अपनी पत्नी भावना की गाेली मारकर हत्या कर दी। घटना रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है । बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच में किसी बात काे लेकर विवाद हो गया। इसी दाैरान गुस्से में ऋषभ ने पत्नी पर फायर कर दिया। जिस समय ऋषभ ने जिस वक्त पत्नी को गोली मारी तब बच्चे भी वहीं साे रहे थे। मां काे गाेली लगते देख वह भी डर गए। आराेपित अपनी पत्नी काे गाेली मारने के बाद माैके से फरार है। गौरतलब है कि दर्पण कालाेनी में ऋषभ भदाैरिया अपनी पत्नी और दाे बच्चाें के साथ रहते हैं। उनके पास वाले घर में ही पिता एवं अन्य सदस्य रहते हैं। रात काे ढाई बजे गाेली चलने की आवाज सुनकर पिता एवं अन्य सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद तत्काल पुलिस काे घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मामले में जाँच शुरू कर दी है।
MadhyaBharat
6 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|