Since: 23-09-2009
नौ किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
बिलासपुर से गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। ट्रेन के जरिए गांजा तस्करी की जा रही है। आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म एक से दो तस्करों को नौ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गांजा तस्करों के लिए रेलवे के दोनों सुरक्षा विभाग बेहद सख्त है। स्टेशन व प्लेटफार्म में लगातार जांच की जा रही है। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की चाइल्ड लाइन कार्यालय के सामने दो व्यक्ति खड़े हैं। दोनों के पास रखे बैग में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है। दोनों टिकट लेकर बिलासपुर से अनूपपुर जाने के लिए खड़े हैं। यह सूचना मिलते ही अमला सतर्क हो गया। उन्होंने मुखबिर के द्वारा बताए हुलिए के अनुसार दोनों व्यक्ति तलाश की। दोनों सामने से आ रहे थे। जिस पर जीआरपी व आरपीएफ सतर्क हो गई। हालांकि इससे पहले पकड़ने की कार्रवाई की जाती दोनों भागने लगे। इस पर उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पहले तो उनसे सामान्य पूछताछ की गई। आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ये भी जांच कर रही है कि ये गांजा तस्कर आते कहा से हैं। इसके साथ ही रेलवे प्लेटफार्म की गहन जांच की जा रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |