Since: 23-09-2009
टिकट दिलाने वाले की होगी जवाबदेही तय
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हाल ही में एक बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा कि हमें किसी व्यक्ति विशेष को टिकट नहीं देना है। हमें पार्टी का ध्यान रखना है। पार्टी पहले है। वहीं अब इंदौर में कांग्रेस में अपने पसंदीदा चेहरों को टिकट दिलवाने का दबाव बना रहे वरिष्ठ नेताओं को लिखित में फार्म भरकर देना होंगे। ऐसा उनका उत्तरदायित्व तय करने के लिए किया गया है। आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के साथ इंदौर के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। बताया जा रहा है कि इंदौर की कई विधानसभा क्षेत्रों से मिले लगभग 1000 बायोडाटा देखकर कमल नाथ ने कहा कि इस सूची को छोटा कीजिए। वार्डों के लिए दो या तीन नामों का पैनल बनाया गया है। कुछ सुरिक्षत और प्रभावशाली चेहरों वाले वार्ड में एकएक नाम भी चिन्हित किए हैं। बैठक में विधानसभा एक, दो, चार और राऊ के लिए पैनल तय हुए। विधानसभा दो और तीन को होल्ड पर रखा है, क्योंकि वहां से वरिष्ठ नेता अश्विन जोशी और सत्यनारायण पटेल मौजूद नहीं थे। अब इनका निर्णय इंदौर में होगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि समर्थकों के लिए टिकट मांग रहे वरिष्ठ नेताओं को तय प्रारूप में अपने नाम के साथ आवेदन देना होगा। टिकट को लेकर हमेशा ही विवाद की स्थिति सभी पार्टियों में बनती है। टिकट में एक को दो तो दूसरा रूठ जाता है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |