Since: 23-09-2009
आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज
महिला थाना में पदस्थ कांउसिलिंग का काम करने वाले युवक पर तीन लोगों ने प्राणघातक हमला कर दिया । जिससे युवक के गले समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।बताया जा रहा है कि ए सेक्टर 2 निवासी दीपक कुमार राव रायपुर स्थित महिला थाना में कांउसिलिंग करने का काम करता है। नारायणपुर जाने के लिए बाइक से पावर हाउस आया। बाइक को स्टैण्ड पर खड़ा करने के बाद पैदल पावर हाउस आरएसएस मार्केट के सामने जीईरोड के पास आ रहा था। जहां नारायणपुर जाने के लिए बस के इंतजार में दीपक खडा था। अचानक एक युवक दो नाबालिग पहुंचे और दबंगई दिखाते हुए महेन्द्र ने चाकू निकालकर गले में हमला कर दिया। उसके दो नाबालिग साथियों ने भी बांस लाठी से जमकर मारपीट की। इसके बाद गाली गलौज करते रहे है। घटना में पीड़ित के दाहिने हाथ एवं कंधे में चोट आई है। मारपीट करते समय आरोपी अपना एक दूसरे का नाम लेकर घटना को अंजाम दे रहे थे। अपनी जान बजाकर पीड़ित भागते हुए छावनी थाना पहुंचा। पीछे मुड़कर देखने पर तीनों बैरागी मोहल्ला के ओर भाग गए। घटना की सूचना अपने भाई दिलेश्वर राव को मोबाईल से दिया। उसके आने के बाद उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |