Since: 23-09-2009
सीएम भूपेश बघेल ने दिए हर संभव के निर्देश
छत्तीसगढ़ के ग्राम पिहरीद में बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय बालक को रोबोट निकाला जा सका है। राहुल का आज बोरबेल में तीसरा दिन है जहाँ वह फसा हुआ है। शासन प्रशासन तामाम तरह के भुगत लगा रही है की कैसे भी राहुल को बाहर निकाला जा सके। अब कलेक्टर से टनल बनाने के विषय मे चर्चा चल रही है। टनल से ही बालक को निकालने की उम्मीद ज्यादा है। रोबोटिक विशेषज्ञ अहीर का कहना है कि अब तक चार से पांच साल के बच्चे को रोबोट से निकालने में सफलता मिली है। यह बालक 10 साल का है। बोर में पानी और कीचड़ होने के कारण भी यह काम कठिन हो गया। बहरहाल टनल बनाने की दिशा में फिर काम शुरू किया जाएगा। उधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार घटना पर नजर बनाए हुए हैं। वे लगातार रेस्क्यू का अपडेट लेते रहे। मुख्यमंत्री बघेल ने रविवार की सुबह अपने निवास कार्यालय से राहुल के स्वजन से वीडियो काल पर फिर बात की। उन्होंने कहा कि बिलकुल चिंता न करें हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि राहुल का शीघ्र रेस्क्यू हो और वह जल्द ही हम लोगों के बीच सकुशल आएगा। बघेल ने कहा हमारे लिए हर जान कीमती है। मुख्यमंत्री ने जिले के कलेक्टर और एसपी को राहुल के रेस्क्यू के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।
MadhyaBharat
12 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|