Since: 23-09-2009
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जबलपुर रिछाई स्थित ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग शार्ट सर्किट से लगी । बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के सामने ही विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। ट्रांसफॉर्मर को चालू करने के कुछ देर बाद ही ये घटना हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रांझी टीआई ने बताया कि रविवार को ही ट्रांसफार्मर में सुधार कार्य किया गया था। जिसके कुछ देर बाद फैक्ट्री में आग लग गई। संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में आ लगी होगी। वहीं, महाकोशल उद्योग संघ के अध्यक्ष डीआर जैसवानी ने बताया कि फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग व नए ट्रांसफार्मर बनाने का काम किया जाता है। करीब 100-125 ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में रखे हुए थे। इसके अलावा कल ही फैक्ट्री मालिक ने करीब 12 हजार लीटर आयल मंगवाया था। ट्रांसफार्मर में आयल का उपयोग किया जाता है। फैक्ट्री में ज्वलनशील सामग्री रखी होने से आग तेजी से फैली और कुछ घंटे में ही सबकुछ जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस फैक्ट्री में आग लगी उसके परिसर में ही एक श्रमिक परिवार भी रहता था। जैसे ही आग फैली वहां मौजूद जनों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी। दमकलकर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
MadhyaBharat
13 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|