Since: 23-09-2009
उपद्रवियों ने हंगामा कर ट्रेनों को नुकसान पहुंचाया
अग्निपथ याेजना को लेकर ग्वालियर में हिसंक प्रदर्शन हुए। गाेला का मंदिर चाैराहे से शुरू हुआ आंदाेलन अब मेला राेड, बिरला नगर रेलवे स्टेशन तक पहुंच चुका है। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक काे बधित कर दिया है। निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम ट्रेन काे भी उपद्रवियाें ने निशाना बनाया और यात्रियाें काे भी नहीं छाेड़ा। हालात इतने काबू से बाहर हाे गए कि यात्रियाें काे अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। पुलिस काे भीड़ काे कंट्राेल करने के लिए अश्रु गैस का प्रयाेग करना पड़ा। कलेक्टर और एसपी खुद मैदान में उतरकर भीड़ काे संभालने में जुटे हुए हैं, लेकिन उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस उपद्रव काे देखकर लाेगाें काे कुछ साल पहले सेना भर्ती में हुआ उपद्रव फिर से याद आ गया है। उपद्रवियाें ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर इतना हंगामा किया कि ट्रेनाें का संचालन ही ठप हाे गया है। ओएचई लाइन बंद कर दी गई है। ट्रेनाें के पहिए थम गए हैं। काेयंबटूर निवासी वेंकटेशन इस मारपीट में घायल भी हाे गए हैं। इसके अलावा एक अन्य यात्री राजकुमार काे भी काफी चाेटें आई हैं।अग्निपथ याेजना के तहत भर्ती और पूर्व में हुई भर्तियाें काे रद्द करने की जानकारी लगने के बाद युवाओं का गुस्सा भड़क गया है। गाैरतलब है कि ग्वालियर चंबल से सबसे ज्यादा युवा सेना में जाते हैं। उपद्रवियाें ने पड़ाव गांधी नगर में घर के बाहर खड़ी करीब 20 गाड़ियाें के कांच ताेड़ दिए हैं। वहीं खबर है कि हजीरा पर एक बस में भी आग लगाई गई है। पुलिस स्थिति को कंट्रोल करने में लगी हुई है। हालात पर प्रशासन और पुलिस नजर बनाए हुए हैं।
MadhyaBharat
16 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|