Since: 23-09-2009
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार
केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर सेना में भर्ती के लिए देश भर में जारी प्रदर्शन की आग अब इंदौर तक भी पहुंच गई है।लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर करीब 300 प्रदर्शनकारी छात्रों ने विरोध कर उत्पात मचाया।इस दौरान एक ट्रेन भी रोकी गई। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए अनेक थानों की फ़ोर्स भेजी गई। लेकिन उपद्रव कर रहे छात्रों ने पुलिस के साथ ही ट्रेन पर पथराव किया। कई गाड़ियां फोड़ दी गई । पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। प्रशासन के द्वारा कुछ ट्रेनों को फिलहाल के लिए रद्द किया गया। पुलिस अब उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है । 28 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की प्रदर्शनकारी छात्रों ने मुंह पर रुमाल और कपड़ा था। बांधे हुए थे। पत्थरबाजी में ट्रेन के कांच फोड़ दिए गए। कुछ यात्रियों को चोट भी लगी । पुलिस को इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस का भी उपयोग करना पड़ा। पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग कर इन प्रदर्शनकारियों को ट्रैक पर से खदेड़ दिया। इस पूरे प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |