Since: 23-09-2009
डॉक्टर ने कहा फिलहाल खतरे से बाहर
जांजगीर में राहुल के बोरबेल में गिरने के बाद प्रशासन सहित सीएम भूपेश बघेल ने लगातार नजरे बनाई रखी। नतीजा सकारात्मक रहा और राहुल को रेस्क्यू टीम ने करीब पांच दिन बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रेस्क्यू किए गए 10 वर्षीय राहुल साहू की ब्लड कल्चर रिपोर्ट शुक्रवार की शाम आ गई। इसमें ब्लड तक इंफेक्शन पहुंचने का पता चला है। अपोलो अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि भर्ती होने के साथ ही बालक को इंफेक्शन कम करने के लिए दवाई दी जा रही है। इसलिए घबराने की अवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य में सुधार होने पर शुक्रवार की रात राहुल को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। राहुल साहू के ब्लड कल्चर की दूसरी रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट में ब्लड में इंफेक्शन पहुंचने की पुष्टि की गई है। हालांकि स्थिति गंभीर नहीं है। इसलिए दवा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दवा की डोज भी पहले की तरह रहेगी। इसके साथ ही राहुल के इलाज को लेकर दिल्ली के सीनियर डाक्टरों की टीम से लगातार सलाह ली जा रही है। राहुल के स्वस्थ्य होने की कामना राहुल के परिवार के साथ रहवासी भी कर रहे हैं। फिलहाल डॉक्टर के मुताबिक़ राहुल खतरे से बाहर है। लेकिन अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
MadhyaBharat
18 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|