Since: 23-09-2009
अवैध रूप से बनाई गई थी दुकाने
भिलाई में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। रंजीत सिंह हत्याकांड के फरार आरोपित भाजयुमो नेता लोकेश पाण्डेय की तीन दुकानों को प्रशासन ने ढाह दिया। बताया जा रहा है कि तीनों दुकानें अवैध तरीके से बनाई गई थी। रंजीत सिंह की हत्या की योजना यहीं बैठकर बनाई गई थी। इधर रंजीत हत्याकांड में शामिल पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भाजयुमो के जिला महामंत्री लोकेश पाण्डेय तथा एक अन्य फरार बताए जा रहे हैं। बिहारी मोहल्ला निवासी रंजीत सिंह की बैसबाल के बैट व धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोपित लक्जरी कार में आए थे। कहा जा रहा है कि कार में कुल सात लोग सवार थे। रात 12 बजे रंजीत की हत्या करने के बाद आरोपित उसे कार में डालकर सुपेला अस्पताल के सामने ले गए। लाश अस्पताल के सामने फेंककर भाग निकले थे। सीसी टीवी कैमरे में घटना कैद होेने के बाद हड़कंप मचा। आरोपित में भाजयुमो के जिला महामंत्री लोकेश पाण्डेय भी शामिल है। घटना के बाद फरार पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है। वहीं लोकेश पाण्डेय तथा एक अन्य को फरार बताया जा रहा है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |