Since: 23-09-2009
रणजी में मप्र ने जीत हासिल की
मध्यप्रदेश रणजी क्रिकेट ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। करीब 22 साल बाद एक बार फिर से रणजी टीम दूसरी बार फायनल में पहुंची और उसका मैच शुरू होने से लेकर खेल के अंतिम दिन तक प्रदर्शन अच्छा रहा। इससे सभी को उम्मीद हो गई थी कि टीम इस बार मजबूत समझी जाने वाली मुंबई की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लेगी। सुबह से ही क्रिकेट प्रेमी और शहर के लोग टीवी पर चल रहे मैच पर नजरें गड़ाए बैठे रहे। जैसे ही टीम ने मुंबई के टारगेट 107 रन को चेस किया, वैसे ही सभी ने खुशियां मनाना शुरू कर दिया। हालांकि शहर के लोग इसलिए थोड़ा मायूस थे क्योंकि शहर के दो खिलाड़ी अंकित शर्मा व विक्रांत भदौरिया रणजी टीम मेंहैं, लेकिन वे प्लेइंग इलेवन के सदस्य नहीं थे। बावजूद इसके उनके जोश में कोई कमी नहीं थी। क्याेंकि प्रदेश की टीम पहली बार रणजी ट्राफी को जीती थी। ट्राफी खेल चुके शहर के क्रिकेटर, ग्वालियर संभागीय क्रिकेट संघ पदाधिकारी एवं क्रिकेटर खुशी मनाने के साथ ही टीम मध्यप्रदेश की जीत के लिए प्रार्थना भी करते रहे। अब जीत को लेकर ग्वालीर खिलाड़ियों में ख़ुशी का माहौल है। सभी जगह बधाइयां दी जा रही हैं। उधर सीएम शिवराज ग्वालियर खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2022 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |