Since: 23-09-2009
छात्रा की मां ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की
छत्तीसगढ़ से बेटी को एडमीशन न देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर गड़बड़ी बरतने का आरोप है।इसके खिलाफ छात्रा की मां ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता मां ने कहा कि बेटी को प्रवेश देने में आनाकानी की जा रही है। विभाग के अधिकारी शासन के नियमों व मापदंडों का खुलकर उल्लंघन कर रहे हैं। याचिकाकर्ता ने केंद्र सरकार की योजना का हवाला देते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन में अफसर खुलकर बेपरवाही कर रहे हैं। बेटी को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने जिला शिक्षाधिकारी बिलासपुर को नोटिस जारली कर प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित पूरा दस्तावेज कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 29 जून की तिथि तय कर दी है। आपको बता दें इस मामले में मां बेटी की पैरवी खुद कर रही है।
MadhyaBharat
26 June 2022
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|