Since: 23-09-2009
कमलनाथ ने प्रत्याशियों के जीत की प्रार्थना की
पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मंगलवार सुबह ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में पूजन किया। उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में खड़े पार्टी के प्रत्यशियों की जीत के लिए प्रार्थना की। उनके साथ महापौर प्रत्याशी महेश परमार, घट्टिया के विधायक रामलाल मालवीय, पार्षद प्रत्याशी माया राजेश त्रिवेदी साथ थीं। वे लगभग 12 बजे शहीद पार्क पर रखी कांग्रेस की संकल्प सभा में सम्मिलित होंगे और पार्टी के महापौर व पार्षद प्रत्यशियों के समर्थन में जनता से वोट मांगेंगे। वे कांग्रेस का विजन और भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार की कमियां बताएंगे। कमलनाथ लगातार प्रत्याशियों के चयन से लेकर चुनाव प्रचार और अब उनके जीत के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने शिवराज सरकार पर नीतियों को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं।
MadhyaBharat
28 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|