Since: 23-09-2009
सीएम शिवराज ने की बीजेपी को वोट देने की अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे। मदन महल गार्डन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर अद्भुत शहर है। पूरी दुनिया में इंदौर का स्वछता के लिए नाम है । जनभागीदारी के लिए प्रधानमंत्री भी इंदौर का उदाहरण देते हैं। मेरे भी सपनों का शहर है। इंदौर प्रदेश के विकास का इंजन है। इंजन ठीक चलेगा तो गाड़ी ठीक चलेगी। कांग्रेस गई गुजरी पार्टी हो गई है। तुष्टिकरण की पार्टी है कांग्रेस है। राजस्थान में आतंकियों ने गला रेत दिया। महाराष्ट्र में भी यही हुआ है। भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है, हम राष्ट्रवादी सोच के साथ विकास करेंगे। उन्होंने कहा उदयपुर की घटना तुष्टिकरण का ही परिणाम है।
सीएम शिवराज बहनों का हक कोई नहीं ले सकता - कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी थी। हम बहनों को 16 हजार देते थे। कमलनाथ मेरी बहनों ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था। अब फिर मामा आ गया है, मेरी बहनों का हक कोई नहीं ले सकता। किसी भी बच्चे का एडमिशन मेडिकल या इंजीनियर कालेज में होता है तो उसकी फीस मामा भरवाएगा। लाड़ली लक्ष्मी-2 योजना हम लेकर आए हैं। सरकारी योजना में जिनके नाम नहीं जुड़े हैं सभी पार्षद उनके नाम जुड़वाएं। इसके बाद राहुल गांधी नगर में सीएम ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के महापौर व पार्षद को विजय बनाएं। इस मौके पर सीएम शिवराज ने कई जगह रैली की और लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |